30 people, including 16 foreign Jamaati arrested, including Allahabad University professor.
#SSP_Prayagraj #CoronavirusPandemic #JAMATI_CORONA_JEHAD
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने सोमवार देर रात इलाहबाद से इलाहबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो. शाहिद और 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, संक्रमण फ़ैलाने की साजिश में शामिल होने और मदद करने के आरोप में पकड़ा गया है। प्रयागराज पुलिस की इस कार्रवाई से जमातियों के करीबियों में खलबली मच गई है।
इस गिरफ़्तारी में शामिल सभी आरोपियों में इंडोनेशिया के 07, थाईलैंड के 09, केरल व पश्चिम बंगाल के 01-01 व्यक्ति शामिल हैं। शाहगंज की अब्दुल्ला मस्जिद और करेली के हेरा मस्जिद से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन सभी को महबूबा गेस्ट हाउस समेत अन्य स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
ये सभी विदेशी नागरिक और प्रोफेसर दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। थाईलैंड के 09 नागरिक के यहां आने पर पुलिस को खबर दी गई थी, लेकिन अब्दुल्ला मस्जिद व मुसाफिर खाना में ठहरने वाले इंडोनेशियाई नागरिकों के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।
जमातियों के शुरुवाती जांच में यह तथ्य सामने आया कि ये सभी टूरिस्ट वीजा के जरिए भारत में आकर धर्म का प्रचार कर रहे थे। उनके वीजा में प्रयागराज आने पर रोक थी, इसके बावजूद वह यहां आकर छिपे थे, जो कि गलत था। इस पर उनके विरुद्ध करेली व शाहगंज थाने में एफआइआर दर्ज हुई थी। इंडोनेशियाई जमातियों के लिए रहने व खाने का इंतजाम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो. शाहिद ने किया था। ऐसे में उनका नाम शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमे में प्रकाश में आया था।
SSP, Prayagraj सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, उस योजना में शामिल होने और मदद करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।