Lockdown : 300% ज्यादा बेनीफिट वाला है जियो का रिचार्ज रोज मिलेंगे 2 GB

Lockdown : 300% ज्यादा बेनीफिट वाला है जियो का रिचार्ज रोज मिलेंगे 2 GB

300% more benefit is Jio’s recharge will get 2 GB daily.

#Lockdown2 #JioRechargeOffer

Reliance Jio के नए टैरिफ प्लान २५१ रुपये में दूसरे कंपनियों के मुकाबले 300% ज्यादा बैनिफिट दे रही है। रिलायंस जियो की तरफ से ऑफर किया जाने वाला यह सबसे बेस्ट प्लान्स में से एक है। तो आइए जानते हैं क्या हैं इस वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट और कैसे यह प्लान आपके डेटा की जरूरत को पूरा करता है।

251 रुपये वाले इस डेटा वाउचर में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिल रहा है। प्लान की वैलिडिटी 51 दिन की है। इस हिसाब से पूरे वैलिडिटी पीरियड में यूजर्स को इस वाउचर में कुल 102जीबी 4G डेटा मिल जाता है। ऐसे में जिन यूजर्स को डेटा की ज्यादा जरूरत होती है उनके लिए यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि यह एक डेटा वाउचर है और इसीलिए इसमें यूजर्स को फ्री कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने अपने पुराने 11 रुपये से लेकर 101 रुपये के प्लान में भी बदलाव किये है। अब इन रिचार्ज पर दोगुना डाटा और टॉक वैल्यू भी मिल रही है. जिसमे 11 रूपए में 800MB डाटा और 75 मिनट अन्य के लिए कॉल वैल्यू मिल रही है तो 101 रूपये में अब 6GB की जगह 12 GB डाटा और 1000 मिनट नॉन जियो टॉक वैल्यू मिल रही है।

टेक्नि-कल मोबाइल