69000 Assistant Teacher Recruitment 2020 Again stayed.
#EmploymentNews #69000TeacherVacancy
UP 69000 Assistant Teacherअंतिम चयन सूची में शामिल किये गये उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने के लिए 3 से 6 जून तक चलने वाली काउंसलिंग को हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगित कर दिया गया है। एक बार फिर से उम्मीदवारों के सपनो को विराम चिन्ह लगा दिया गया है । बताते है कि परिषद द्वारा यह निर्णय इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा जारी किये गये स्टे-ऑर्डर के बाद लिया गया है। एक बार फिर सात साल पुरानी घटना दोहराया जा रहा है । ठीक इसी प्रकार 4 फरवरी 2013 को एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू होने के पहले दिन हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।
Allahabad HC stays appointment of 69,000 assistant basic teachers in UP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2020
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती 2019 के अंतर्गत परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्नों को लेकर हुए विवाद और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के निर्देशों के अनुसार प्रश्नों को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका जल्द दिया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया और लिंक के बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है। उम्मीदवारों को बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर सम्बन्धित अपडेट के लिए विजिट करते रहना चाहिए।