A man shot dead in Prayagraj on the issue of spreading corona by Tablighi Jamaat.
प्रयागराज के करेली इलाके के बक्शी मोढ़ा में यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। जब चाय की एक दुकान पर जमातियों के कोरोना फैलाने को लेकर कुछ लोगों के बीच कहासुनी शुरू हुई। इस कहासुनी के दौरान ही मोहम्मद सोना ने लोटन निषाद (22) को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने मोहम्मद सोना को पकड़ लिया लेकिन उसके अन्य साथी वहाँ से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार दुकान पर मौजूद लोटन निषाद और मोहम्मद सोना के बीच कोरोनावायरस व तबलीगी जमात को लेकर हो रही बातचीत के बीच कहासुनी होने लगी। बात इस कदर बढ़ी कि मोहम्मद सोना ने लोटन निषाद को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने आरोपी मोहम्मद सोना को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी परिजनों की तरफ से तहरीर न मिलने से पुलिस मज़बूरी में एफआईआर दर्ज नहीं कर पायी। परन्तु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि लाक़ डाउन के दौरान मनाही के बावजूद भी चाय की दुकान कैसे खोली गई।
पुलिस के अनुसार चाय की दुकान पर कुछ लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान लोटन निषाद (22) ने जमात के लोगो के पकड़े जाने पर सवाल उठाये जिस पर मोहम्मद सोना ने जमात के समर्थन में गोली चला दी। जिससे लोटन निषाद की मौके पर मौत हो गई। प्रयागराज की इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और लॉकडाउन के इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि जिले में लॉकडाउन के बावजूद आखिर करेली के बक्शी मोढ़ा क्षेत्र में चाय की दुकान पर लोगों का मजमा कैसे लगा हुआ था?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त है। उन्होंने मृतक परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए है। लॉक डाउन के दौरान चाय की दुकान क्यों खोली गई और पुलिसकर्मियों ने कोई कार्यवाही नहीं की इसको लेकर कप्तान ने पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के बाद से ही ट्विटर पर #तबलीगी_नहीं_तालिबानी_जमात_है हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
देखिये वीडियो-