Site icon Prayag Today

SSC CHSL, JE, exam 2020 की नई परीक्षा तिथियों को लेकर आयोग ने जारी किया नोटिस

About the new exam dates for SSC CHSL, JE, exam 2020 Commission issued notice

#EmploymentNews #LockdownIndia #SSCexams

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL, JE, और SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा को लेकर एक नया नोटिस जारी करते हुए बताया है की लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ जाने के कारण हाल ही आयोजित होने वाली परीक्षाओ की नई तिथियों का एलान अब एक जून को किया जा सकता है। इससे पहले आयोग ने जानकारी देते हुए कहा था की 3 मई के बाद हालातो को देखते हुए आगे का फैसला लिया जायेगा। इस दौरान 17 मई से चौथे चरण का लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा देने की वजह से आयोग ने परीक्षा तिथियों को आगे स्थिगित करने का फैसला किया। इसी को देखते आयोग ने अब नोटिस जारी कर कहा है कि एक जून को हालात का जायजा लेने के बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जा सकता है। और उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि एसएससी परीक्षा अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को समय-समय पर विजिट करते रहें।

आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गुरुवार 21 मई 2020 को मौजूदा हालात पर विचार करते हुए एक नया नोटिस जारी किया । इससे पहले भी आयोग ने इस संबंध में 19 मार्च 2020, 16 अप्रैल 2020, 24 अप्रैल 2020 और 04 अप्रैल को को नोटिस जारी कर उम्मलीदवारों को मौजूदा हालात से अवगत कराया जा चुका है। आयोग ने अब फैसला किया है कि 01.06.2020 को कोई फैसला लेने से पहले हालातों का जायजा लिया जाएगा, इसके बाद परीक्षा की नई तिथियों के बारे में उम्मीदवारों को सूचना दी जाएगी। परीक्षाओं के बारे में कोई भी घोषणा लॉक डाउन के बाद विभिन्न साधनों, सड़क/रेल/हवाई यातायात से प्रतिबंध हटाये जाने के बाद ही की जाएंगी।

हालांकि, बोर्ड ने अपने इसी नोटिस में कहा था कि इन लंबित परीक्षाओं के आय़ोजन की निर्धारित की जाने वाली तिथि से कम से कम एक माह पूर्व घोषणा की जाएगी। अब यदि आयोग के लेटेस्ट नोटिस को देखें तो 1 जून को होने वाली समीक्षा के बाद यदि तिथियों की घोषणा की भी जाती है तो इन परीक्षाओं के जुलाई 2020 से पहले कराये जाने की संभावना नजर नहीं आती है।

Exit mobile version