हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य

#Self_Dependent_India #प्रयाग_टुडे एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जिसमे कड़वी सच्चाई को लिखने की हिम्मत है। प्रयाग टुडे सिर्फ ख़बरों के लिए ही नहीं अपितु स्वास्थ्य शिक्षा और न्याय के लिए भी जाना जाता है। इस पोर्टल पर स्वरोजगार और अपने कानून से सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है। हम देश में #मुफ्त_शिक्षा, #मुफ्त_स्वास्थ्य और #मुफ्त_न्याय के लिए लड़ रहे हैं। यही वो जरूरी बुनियाद है जो किसी भी विकासशील देश को विकसित देशों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर सकेगा।

प्रयाग टुडे सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल ही नहीं अपितु एक उद्देश्य भी धारण किये हुए है जिसका मकसद समाज में शिक्षा के सही मूल्यों को स्थापित करना भी है जिससे देश का प्रत्येक नागरिक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह कर सकें। हम सभी का उद्देश्य सिर्फ कुछ किताबें पढ़कर डिग्री लेना मात्र रह गया है जिससे नौकरी मिल जाय लेकिन उसका सही उद्द्देश्य प्राप्त नहीं हो पा रहा, जबकि शिक्षा उद्देश्य ही सही दिशा को पाना है।

देशभक्ति मात्र सरहद पर खड़े हो कर सैनिकों की भांति युद्ध करना ही नहीं है, देशभक्ति ये भी है कि हम सड़क पर पान मसाला खाकर उसे गन्दा ना करें, देशभक्ति ये भी है कि खुले में कहीं भी मूत्र विसर्जन ना करें, देशभक्ति ये भी है कि कहीं यदि खुला हुआ नल है तो उसका अमूल्य पानी बेकार होने से बचाने के लिए उसकी टोटी बंद कर दी जाय, देशभक्ति ये भी है कि अगर कोई स्ट्रीट लाइट का दिन में स्विच खुला है तो उसे बंद कर दिया जाय, देशभक्ति ये भी है कि जब हम किसी ऐतिहासिक इमारत को देखने जाएँ तो अपने प्रियतम का नाम गोदकर उस धरोहर का अपमान ना करें।

दरअसल ऐसे ना जाने कितने तरीके हैं जिससे हम शिक्षा को सही तरीके से ग्रहण कर अपने देश का मस्तक ऊँचा कर सकते हैं और देश को गुरु बनाकर बाकी दुनियां के लोगों के लिए रास्ता दिखाने का काम कर सकते है जैसे आज जापान ऐसे ही कामो के लिए एक सर्वोत्तम उदहारण बन चुका है जिसके नागरिक पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं।