Zoom के बाद अब हुआ Facebook के करोड़ों यूजर्स का डेटा हैक।

Zoom के बाद अब हुआ Facebook के करोड़ों यूजर्स का डेटा हैक।

After Zoom, data hack of millions of Facebook users.

#Crimenews #DarkWeb #ZoomAccount #FBAccountHacked

अभी हाल ही में एक अमेरिकन टेक कंपनी Zoom के करोड़ों यूजर्स के आई डी पासवर्ड की चोरी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि फेसबुक से जुड़ी एक और बुरी खबर ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. सबसे ज्यादा सिक्योरिटी को लेकर चिंतित फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक फिर सवालों के घेरे में है। इस बार Facebook डेटा डार्क वेब पर बेचे जाने की जानकारी मिली है। नई सिक्योरिटी रिसर्च Cyble ने अपने दावे में कहा है कि फेसब्बॉक के 267 मिलियन (26 करोड़ 70 लाख) यूजर्स का डेटा लीक हुआ है और इस डेटा को केवल 500 यूरो (लगभग 41,000 रुपये) में डार्क वेब पर बेचा गया है। साइबल ने ये भी दावा किया है वह डेटा डाउनलोड और वेरिफाई करने में भी सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें- बनाइये भारत सरकार के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सोल्युशन, इनाम में मिलेंगे 1 करोड़।

आप लोगों को याद दिला दें कि दिसंबर 2019 में भी एक रिपोर्ट से करोड़ो यूजर्स के डेटा चोरी होने की खबर सामने आई थी। कुछ सालों पहले कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक सामने आने के बाद से फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है। Cyble ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि पिछली बार की तरह इस बार यूजर्स के पासवर्ड तो नहीं लीक हुए हैं लेकिन इस बार उसके जन्म तिथि, ईमेल आईडी, नाम और फोन नंबर लीक हुए हैं। इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि डेटा आखिर सबसे पहले लीक कैसे हुआ। डेटा थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) के जरिए लीक हुआ या इसके पीछे का कारण कुछ और ही है, यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रिसचर्स ने बताया कि हैकर्स ने पासवर्ड को एक्सेस नहीं किया है, इसका मतलब यूजर्स के पासवर्ड अभी सुरक्षित हैं। एक जारी बयान में यूजर्स को कहा जा रहा है कि वह unknown सोर्स से आने वाले ईमेल को ना खोलें।

अपराध समाचार टेक्नि-कल मोबाइल ऐप