Bachpan Ka Pyar fame Sahdev Dirdo will soon be seen in Indian Idol with Singer Badshah.
टैलेंट किसी का मोहताज नहीं होता ये बात सिद्ध कर दी है छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले एक छोटे से बालक सहदेव दिरदो ने. सोशल मीडिया पर ‘बचपन का प्यार’ के नाम से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये बालक सहदेव दिखाई दे रहा है. वायरल हुआ गाना ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ सहदेव ने 2 साल पहले 5वी कक्षा में पढ़ने के दौरान स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान गाया था। पहले तो ये मस्ती मस्ती में वीडियो बन गया मगर जब उनकी स्कूल टीचर ने सहदेव का यह गाना सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो इसकी तारीफ खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल करते हुए लिखा – बचपन का प्यार….वाह!
बचपन का प्यार….वाह! pic.twitter.com/tWUuWFP71f
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 27, 2021
सहदेव दिरदो इस तरह से गाने पर सिंगर बादशाह भी फ़िदा हो गए और उन्हें इंडियन आइडल में गाने के लिए आमंत्रित कर दिया है। इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल कर शो में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आमंत्रित किया है। जल्द ही मुंबई जाने की तारीख तय की जाएगी। तारीख तय होने के साथ ही सहदेव से संपर्क करने के साथ टिकट भी भेजेंगे।
देखिये वायरल हुआ वीडियो –
*Terms of Service – We do not have the copyright of this Content on this website. The copyright under to the respective owners of the videos uploaded to You tube . If you find any Content encroach your copyright or trademark, and want it to be removed or replaced by your original content, please contact us prayagtoday@gmail.com