अगर 1 हज़ार रूपये प्रतिमाह की योजना बनाकर चलें तो आप भी कुछ ही वर्षों में बन सकते हैं करोड़पति

अगर 1 हज़ार रूपये प्रतिमाह की योजना बनाकर चलें तो आप भी कुछ ही वर्षों में बन सकते हैं करोड़पति

If you plan to make 1 thousand rupees per month, then you too can become a millionaire in a few years.

#Economics #InvestmentPlan #BecomeAMillionaire

पैसेवाला होना किसे अच्छा नहीं लगता मगर उसके लिए एक अच्छी आर्थिक रणनीति ही उसके इस सपने को पूरा कर सकती है। करोड़पति बनने का यह सपना आप बचत की विभिन्न योजनाओं में शामिल होकर पूरा कर सकते हैं, जैसे- म्‍युचुअल फंड में निवेश, पोस्‍ट ऑफिस और बैंकों में पैसा जमा करके। अब सवाल ये उठता है कि इन वित्तीय संस्थानों में कितना पैसा जमा करके करोड़पति बना जा सकता है। तो आइये जानते कि हमें ऐसा क्या करना होगा जिससे हमारा करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है।

आमतौर पर लोगों की आय 30 से 35 वर्ष की आयु से प्रारम्भ हो जाती है, ऐसा हम एक व्यक्ति का उदाहरण मानकर चलते हैं कि उसके आय का साधन उसे 30 वर्ष की आयु में प्राप्त हो गया। अब अगर इस व्यक्ति ने सही प्‍लानिंग बना कर निवेश करना शुरू किया तो वो अपनी 60 वर्ष की उम्र तक करोड़पति बन सकता है। जिसके लिए उसे समझदारी के साथ युचुअल फंड, पोस्‍ट ऑफिस, बैंक की बचत योजनाएं और जीवन बीमा में निवेश का सही चुनाव करना होगा।

म्‍युचुअल फंड में एक बार में और हर माह, दोनों तरह से निवेश की सुविधा मिलती है। लेकिन यहां पर रिटर्न बाजार से जुड़ा हुआ होता है। हालांकि लम्‍बे समय में टॉप म्‍युचुअल फंड ने 5 साल में 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। म्‍युचुअल फंड में अगर एक बार निवेश करके करोड़पति बनना चाहे, तो इस व्यक्ति को 5 लाख रुपये का निवेश एक बार में करना होगा, जिससे उसे 60 वर्ष की आयु में 18% की दर से Rs. 14337064 की राशि प्राप्त होगी। वहीं अगर ये चाहे कि हर माह निवेश करके करोड़पति बनना है तो उसे लगातार 30 साल तक हर माह सिर्फ 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा जिससे जिससे उसे 60 वर्ष की आयु में 18% की दर से अंत में कुल Rs. 10251024 की राशि प्राप्त होगी।

बैंक और पोस्‍ट आफिस में ब्‍याज मिलता है जो समय-समय पर बदलता रहता है। इस वक्‍त करीब 6 से 7 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इस हिसाब से दोनों ही जगह पर 16 लाख रुपये का एक बार में निवेश करने पर 60 की उम्र में Rs 1,05,79,509 मिलेगा। वहीं अगर हर माह निवेश करना चाहें तो 8 हजार 800 रुपये महीने का करना होगा, जिससे उसे 60 वर्ष की आयु में 7% की दर से अंत में कुल Rs. 10525073 की राशि प्राप्त होगी। ।

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर ए. के. निगम के अनुसार म्‍युचुअल फंड में अच्‍छा माना जाता है। यहां पर लम्‍बे समय के निवेश में अच्‍छा रिटर्न मिलता है। वैसे आमतौर पर माना जाता है म्‍युचुअल फंड में एक बार में निवेश की जगह हर माह निवेश का विकल्‍प अच्‍छा होता है। लेकिन अगर एक बार में निवेश करना हो तो यह निवेश काफी लम्‍बे समय के लिए होना चाहिए। ऐसा करने से म्‍युचुअल फंड में अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

अर्थ-जगत विशेष