‘Blood Donation Camp’ organized under the joint aegis of Help You Educational and Charitable Trust and Red Brigade Lucknow.
लखनऊ, 24 मई, 2020 : मशहूर श्वांस रोग चिकित्सक प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित “स्टेट ऑफ़ आर्ट मॉडल ब्लड बैंक” में ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसमें 14 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया व 09 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया l रक्तदान करने वालों में श्री मनीष शर्मा, श्री मनीष अग्रवाल, श्री कुलदीप पाण्डेय, श्री विशाल कुमार यादव, श्री मयंक शेखर सिंह, डॉ० रिशा सक्सेना, श्री प्रभात कुमार, श्री आमिर हनीफ तथा श्री पंकज तिवारी शामिल हुए l
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने रक्तदाताओं को “कोरोना वायरस Covid-19” से फैली महामारी की इस नाज़ुक घड़ी में “स्वैच्छिक रक्तदान” करने तथा मानवता की सेवा करने में “उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय” योगदान प्रदान करने हेतु, धन्यवाद स्वरुप “कोरोना वारियर” उपाधि से सम्मानित किया l श्री अग्रवाल ने रक्तदाताओं व ब्लड बैंक के चिकित्सकों व कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जिसके लिए धन्यवाद करने हेतु कोई भी शब्द कम हैं l श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में लोग रक्तदान का महत्व समझने लगे हैं और लोगों में रक्तदान के प्रति सकारात्मक उत्साह भी देखने को मिल रहा है। हमें मानवसेवा की इस भावना को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। इससे मनुष्य की जिंदगी बच सकती है। हम सभी को मिलकर रक्तदान का प्रचार-प्रसार करना चाहिए और आमजन में व्याप्त इस गलत धारणा, कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है, को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, रेड ब्रिगेड लखनऊ की सुश्री ऊषा विश्वकर्मा तथा हेल्प यू ट्रस्ट की जनसम्पर्क आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही I
नोट : कृपया अधिक जानकारी हेतु श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल (संस्थापक/प्रबंध न्यासी) हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संपर्क नंबर : 9415020720, 9415786000 पर वार्ता करने का कष्ट करें l