China making huge investments in India in the epidemic, buying 1.75 crore shares in HDFC Limited.
#Economy #ChineseVirusCorona #HDFC #PeoplesBankOfChina #ChinaInIndia
कहते हैं जब इंसान का बुरा वक़्त आता है तो अपने भी उसकी मज़बूरी का फायदा उठाने की कोशिश करते है। चीनी वायरस के बायोवेपन से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है उस वक़्त चीन अपना कारोबार और वैश्विक निवेश में सारा ध्यान लगाए हुए है। चीन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट का फायदा उठाना शुरू कर दिया है।
चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने मार्च की तिमाही में भारत के निजी क्षेत्र के हाउसिंग फाइनेंस लेंडर (आवासीय वित्त ऋणदाता) HDFC लिमिटेड में एक फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल की है। इसके लिए PBoC ने HDFC के 1.75 करोड़ शेयर खरीदे हैं। शेयरों की यह खरीद ऐसे समय में हुई है जब हाल के सप्ताह में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
The People’s Bank of China has bought a 1.01% stake in Housing Development Finance, according to the shareholding data released by India’s biggest mortgage lender https://t.co/SfpBglnkUS
— Bloomberg (@business) April 12, 2020
ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित डेटा के मुताबिक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने दुनियाभर की कंपनियों में निवेश किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में आए भूचाल के बाद चीन एशिया के बड़े देशों की कंपनियों में ताबड़तोड़ हिस्सेदारी खरीद रहा है। हाल के वर्षों में चीन ने पाकिस्तान तथा बांग्लादेश सहित एशियाई देशों में खासकर इनफ्रास्ट्रक्चर तथा टेक्नॉलजी कंपनियों में निवेश में भारी बढ़ोतरी की है।
चीन अपने विस्तारवादी नीतियों के लिए कुख्यात है। इन्ही वजहों से उसकी करेंसी युआन को चलाने के लिए पकिस्तान और ज़िम्बावे बाध्य होते जा रहे है और अब अपना पैंतरा भारत में चलाने की फ़िराक में है। भारत के भविष्य के लिए सचमुच ये बहुत घातक संकेत है। भारत सरकार जल्द से जल्द अपनी फड़ी नीतियों में परिवर्तन कर खासकर चीनी कंपनियों के लिए कड़े कानून बनाये, तभी उसके कदम भारत में पीछे हटेंगे।