Site icon Prayag Today

चीनी शार्ट वीडियो एप्प टिक-टॉक को टक्कर देने आ गया है देसी एप्प – मित्रों

Chinese short video app has come Desi app – Mitron to compete with tik-tok

#Technology #VocalForLocal #AatmNirbharBharat #MitronApp #BoycottChineseApp

शार्ट वीडियो बनाने वाली चीनी ऐप Tiktok भारत में बहुत लोकप्रिय है, लेकिन अपने कंटेंट को लेकर Tiktok काफी विवादों में भी रहा है। असभ्य, अश्लील, कानून को चैलेंज करने वाले और चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के विवादों चलते सरकार भी टिक-टॉक को नोटिस भेज चुकी है। साथ ही कंपनी अपने यूज़र्स का सारा डेटा चीन में स्टोर करती है।

जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने भाषण में कहा कि अब हमें हर दिशा हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा, तब से हमारे देश में क्रांति सी आ गयी है। कोरोना महामारी के बाद युवाओं में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहीम सी चल गयी है। लोग जागरूक हो गए हैं कि चीनी उत्पात हमारे देश कि अर्थव्यवस्था के लिए कितना घातक है। मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के आव्हान पर देश चल निकला है। इसी क्रम में IIT रुड़की के एक छात्र ने मित्रों ऐप विकसित किया है जो बिल्कुल चीनी ऐप टिकटॉक की तरह ही काम करता है, जैसे टिकटॉक छोटे वीडियो बनाने और पोस्ट करने के लिए लोकप्रिय है।

Download Link- Mitron  (Indian Short Video Android App)

भारतीय शार्ट वीडियो ऐप मित्रो यूज़र्स और क्रिएटर्स के लिए मुफ्त प्लेटफार्म है। वीडियो बनाने और अपलोड करने के लिए मित्रो ऐप कई सुविधाएँ प्रदान करता है। डिस्कवरी पेज पर दैनिक नए ट्रेडिंग और प्रतिभाशाली लोगों के वीडियो शो का आनंद लिया जा सकता है। दरअसल इस ऐप मित्रों शब्द की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने भाषणों में अक्सर करने से ली गयी हैं।

यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सभी सोशल साइट्स और एप्स जैसे सभी सोशल मीडिया एप्स पर भी अपने बनाये शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं। मित्रों ऐप यूज़र्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मनोरंजक के साथ साथ बेहतरीन भी है। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और उसने दूसरा पायदान भी ले लिया है। हालांकि, यह अभी भी टिकटॉक से काफी दूर है लेकिन इसका आकर्षक नाम और समान फॉर्मेट की वजह से यह चीनी ऐप टिकटॉक को कड़ी टक्कर दे सकता है।

 

Exit mobile version