Facebook में अब कर सकेंगे एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल.

Facebook में अब कर सकेंगे एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल.

Facebook will now be able to make video calls to 50 people simultaneously.

#TechNews #FacebookVideoCall

भारत में लॉकडाउन के चलते अब सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के official काम घर से ही किया जाने लगा है। इससे पहले American Communications Technology Company की Zoom Video Communications, Inc को ही उपयोग में लाया जाता था। मगर हाल ही में उसके users और उनके पासवर्ड हैक हो जाने की वजह से भारत में उसके उपयोगकर्ता काम हो गए।

ये भी पढ़ें – बनाइये भारत सरकार के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सोल्युशन, इनाम में मिलेंगे 1 करोड़।

इस बात का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया की दिगज्ज कंपनी फेसबुक ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसमे 50 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेंजर ऐप में रूम क्रिएट करना होगा। रूम क्रिएट करने के बाद 50 लोग इसमें जोड़े जा सकते हैं, इस ऐप की एक अहम खासियत यह भी है कि जो यूजर फेसबुक पर नहीं है वह भी वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। रूम क्रिएट करने के लिए फेसबुक मैसेंजर में दिख रहे वीडियो आइकन पर क्लिक करें। मैसेंजर रूम के इनवाइट को न्यूज फीड, ग्रुप या इवेंट के जरिए शेयर किया जा सकता है।

फेसबुक का कहना है कि रूम को सिक्योर बनाने के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स भी दिए गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मैसेंजर रूप होस्ट करने वाले व्यक्ति के पास सभी कंट्रोल होंगे, वह रूम को अनलॉक या लॉक कर सकेगा। मैसेंजर रूम को क्रिएट करने वाले यूजर के पास किसी भी अन्य यूजर को रिमूव करने का भी विकल्प मौजूद होगा। चैट रूप में कितनी देर तक ओपन रहेगा इसके लिए कोई लिमिट नहीं होगी। यूजर्स मैसेंजर रूम को स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर के जरिए ज्वाइन कर सकते हैं।

हाल ही में Facebook इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में भी ग्रुप वीडियो कॉलिंग की लिमिट को बढ़ाया गया है। व्हाट्सऐप पर पहले वीडियो कॉलिंग पर एक साथ चार ही लोगों को जोड़ा जा सकता था लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 8 कर दिया गया है।

टेक्नि-कल मोबाइल ऐप विशेष