Site icon Prayag Today

आ गया है फेसबुक का नया कलेवर..

Facebook’s new profile has arrived.

#TechNews #FacebookNewLook

दुनिया का सब मशहूर सोशल मीडिया फेसबुक ने अपने नए रंग रूप के साथ दस्तक दी है। इसका पुराना version इस नए version के आगे बिलकुल फीका है। फेसबुक ने अपने Desktop Version के नए लुक #FacebookNewLook को पेश कर दिया है. इसमें दो तरह के मोड होंगे – लाइट मोड और डार्क मोड

नए डिजाइन में जहां होमपेज पर न्यूज फीड को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा वहीं यूजर की प्राइवेसी पर फोकस किया गया है। कंपनी ने इसमें ग्रुप्स को लेकर भी कुछ अपडेट किया है। इसके बाद ऐप में यूजर्स के ग्रुप्स को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। साथ ही इसमें फास्ट चैटिंग, एक साथ वीडियो देखने के फीचर के अलावा और भी चीजें पेश की गईं हैं।

आपको पुराना फेसबुक लुक याद तो होगा ही ..

फेसबुक ने नए लुक में सफेद रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया है। ऊपर की तरफ होम, वीडियो, मार्केटप्लेस, फ्रेंड्स समेत एक अन्य विकल्प दिया जाएगा। नए फेसबुक में लेफ्ट साइड में यूजर का नाम और कितनी पेंडिंग रिक्वेस्ट हैं वो दिखाई देंगी। उसके नीचे आपके ग्रुप्स के साथ-साथ Events, Saved, pages, Friends, Settings and Privacy और See More विकल्प मौजूद होंगे। राइट साइड में स्पॉनसर्ड के बाद बर्थडे और उसके नीचे कॉन्टेक्ट्स को जगह दी है।

फेसबुक ने स्टोरी सेक्शन में भी बदलाव किया है, जहां आपके दोस्तों की स्टोरी दिखाई देती है वहां काफी बदलाव किया गया है।

Exit mobile version