Facebook’s new profile has arrived.
दुनिया का सब मशहूर सोशल मीडिया फेसबुक ने अपने नए रंग रूप के साथ दस्तक दी है। इसका पुराना version इस नए version के आगे बिलकुल फीका है। फेसबुक ने अपने Desktop Version के नए लुक #FacebookNewLook को पेश कर दिया है. इसमें दो तरह के मोड होंगे – लाइट मोड और डार्क मोड।
नए डिजाइन में जहां होमपेज पर न्यूज फीड को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा वहीं यूजर की प्राइवेसी पर फोकस किया गया है। कंपनी ने इसमें ग्रुप्स को लेकर भी कुछ अपडेट किया है। इसके बाद ऐप में यूजर्स के ग्रुप्स को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। साथ ही इसमें फास्ट चैटिंग, एक साथ वीडियो देखने के फीचर के अलावा और भी चीजें पेश की गईं हैं।
आपको पुराना फेसबुक लुक याद तो होगा ही ..
फेसबुक ने स्टोरी सेक्शन में भी बदलाव किया है, जहां आपके दोस्तों की स्टोरी दिखाई देती है वहां काफी बदलाव किया गया है।