चीन टिक टॉक जैसे ऐप से आपकी गुप्त जानकारी कैसे हासिल कर रहा है, कर दें तुरंत डिलीट।

चीन टिक टॉक जैसे ऐप से आपकी गुप्त जानकारी कैसे हासिल कर रहा है, कर दें तुरंत डिलीट।

How China is accessing your secret information from apps like TikTok, delete it immediately.

#ChineseApps #Privacy_in_Danger #Obscenity #BanTikTok #CoronaPandemic 

भयंकर महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया। ऐसे में सब लोग अपने काम को छोड़ कर घर में बैठे हुए हैं। अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर व्यतीत कर रहें हैं। आप आम तौर पर सोशल मीडिया की कुछ ऐसी ही एपलिकेशन जैसें टिक-टाॅक, लईकी, हेलो, वी-मेट इत्यादि पर बहुत सारी विडियों पर देखते होंगे। इसके अलावा भारत में ऐसी बहुत सी Chinese ऍप प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है जो भारत में संस्कृति और गोपनीयता पर सेंध लगा रहे हैं और ये सब जानते हुए भी ये सब कर रहे हैं। टिक टाॅक पर आज के टाइम में हमारे देश में बड़े-बड़े स्टार भी आ गये हैं और साथ में आम लोग भी टिक टाॅक पर विडियों बनाकर अपना टाइम पास करने लगे हैं लेकिन आज इन सोशल मीडिया का उपयोग जहां अच्छे काम हो सकता है। वही उससे बहुत ज्यादा अशलीलता भी परोसी जा रही है। और हम सब इन सब से आँखे मूंदे स्वीकार भी कर रहे इन्हें टिक टाॅक के जरीये बच्चों और युवाओं जिस अशलीलता की राह पर धकेला जा रहा है वह सोचनीय है।

हम अपनी संस्कृतिक और परम्परा एवं विरासत को भूलकर तुरंत इन्हें कुछ भी करने को उतारू हो गये हैं। अशलीलता को हमने पाॅप कल्चर के रूप में अपने जीवन में उतार लिया है। इसके दुषपरिणाम भी सामने आने लगे हैं। आज नई पीढ़ी का अपने संस्कृति का लगाव खत्म हो गया है। क्योंकि वो अपने संस्कृति से परिचित ही नहीं हो पा रहें हैं लेकिन आप जानते हैं टिक टाॅक ऐपलिकेशन किस तरह से भारत देश को बर्बाद करने पे तुला है। क्या आप जानते हैैं भारत के लगभग दस करोड़ लोग टिक टाॅक पर अपनी विडियों बनाते है जिसमें से दो करोड़ से भी लोग ज्यादा टिक टाॅक पर एक्टिव है। हमने अपने पुरानी पीढ़ी द्वारा बनाये गये गीतों को छोड़ दिया है। अब हम सब कुछ फिल्मी धुन पर गा बजा रहे है। जिसका आधार आज पश्चिमी संगीत होता है जबकि हमारे पास अपना संगीत है अपनी गीत है अपनी कला है किंतु ये अशलील प्रोग्राम बनाये जा रहे हैं उनका अपना जमीन और धरोहर से कोई लेना देना नही है हमारे देश को टिक टाॅक बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहा है।

आज हम टिक टाॅक द्वारा पहुंचायी जाने वाली उन्हीं नुकसानों के बारे में बतायेंगे जो कि हर भारतीयों को पता होना चाहिए। टिक टाॅक का भारत में सबसे पहला प्रभाव अभी हाल ही में देखने को मिला जो मुस्लिम समाज के नुमाइनदो ने कुछ गलत हरकत करते हुए विडियोज टिक टाॅक पर पोस्ट किये जिन्हे अपने समाचार व् विभिन्न सोशल मीडिया पर देखा होगा कि किस तरह उन्होंने सरकार द्वारा नियमों को ना मानते हुए एक दूसरे से हाथ ही नहीं मिलाया बल्कि एक-दूसरे से गले लगाते हुए कोरोना को चुनौती भी दी और कहा- “जब तक हमारा अल्लाह हमारे साथ है हमे कोरोना वायरस छू भी नही सकता।”

इससे भारत के बहुत सारे मुस्लिम लोग प्रभावित भी हुए और उन गलत विडियोज से गलत धारणा लेते हुए गलत काम करने लगे जैसे- नोट पर थूकना और रास्ते में यू ही फेंक देना कोरोना से संक्रमित जमातियों को अस्पातालों की नर्सो के साथ बदसलूकी करना और नग्न नाच करके दिखाना भारत देश में टिक टाॅक बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। और साथ ही दर्शोको द्वारा उन्हें देखकर बहुत पसंद किया जा रहा है भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें विडियों पसन्द आती है तो वो अपने सोशल मीडिया की दूसरे एकाउंट पर जैसे व्हाटसेप, फेसबुक पर उन विडियोज को शेयर करते हैं। जिससे टिक टाॅक ऐपलिकेशन बनाने वाले लोगों बहुत ज्यादा पैसा मिलता है लेकिन आप क्या जानते है आपका एक छोटा सा मनोरंजन प्राप्त करने का जरिया यानि टिक टाॅक ऐपलिकेशन के जरिये चीन को हमारे देश की संवेदनशील जानकारी मिल जाती है।

जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरा विश्व अपने सभी काम धाम को छोड़ करके बैठा हुआ है। वहां मात्र टिक टाॅक के जरिये से ही चाइना आज एक दिन में करोड़ो मिलियन डाॅलर कमा रहा है। इस ऐपलिकेशन में खतरों का भरपूर भंडार है क्योंकि सुरक्षा के नजरिये से देखा जाय तो इसमें आप का डेटा चुराने का पूरा इंतजाम किया गया है। चाइना आपका पर्सनल डाटा कभी भी इस्तेमाल कर सकता है और साथ ही अगर आप टिक टाॅक अकाउंट डिलिट भी करते हैं तो भी आपका डेटा डिलिट नहीं होता, ये किसी गुप्त सर्वर पर आपका महत्वपूर्ण और गोपनीय डाटा को सुरक्षित रख लेते हैं जिसका उपयोग वे भविष्य में भारत में मजहबी रंग देकर अपनी कुटिल योजनाओ को सफल बनाने में करते हैं. इसके अलावा टिक टाॅक पर बनायी जाने वाली विडियोज छोटे-छोटे बच्चो पर बहुत गलत असर पड़ता है।

आपको यकीं नहीं होगा भारत में डाउनलोड कि जाने वाली टॉप 10 ऍप्स में 6 तो chinese ही है. ये रही उनकी लिस्ट –

1- टिक टोक
2-फेसबुक
3- लईकी
4- व्हाट्सप्प
5- फेसबुक मैसेंजर
6- यू सी ब्राउज़र
7-हेलो
8-वी मेट
9-शेयर इट
10 -गूगल पे

अपराध समाचार