How the virus of pornography is spreading in the youth of the country due to the misuse of the internet.
#CoronaPandemic #Pornography #BoisLockerRoom #MisuseOfInternet
लॉकडाउन के चलते जहाँ पूरे देश में सभी स्कूल कॉलेज सरकारी व गैर सरकारी संस्थान बंद है और Covid-19 महामारी के प्रकोप से त्रस्त है . वही दूसरी तरफ देश का भविष्य कहे जाने वाले यवाओं के भविष्य पर इस प्रकोप का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा Online Classes को शुरू किया गया जिससे बच्चे घर पर ही अपनी पढ़ाई कर सके. कुछ युवा अपने भविष्य को लेकर सजग है वही दूसरी तरफ कुछ युवा इंटरनेट का दुरूपयोग करके अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है .
माता – पिता को लगता है कि अच्छे स्कूल में डाल देना , सारी सुख-सुविधाएं बच्चों को दे देने से उनकी जिम्मेदारी यही पर समाप्त हो जाती है लेकिन ऐसा नही है. वर्तमान समय में माता -पिता को अपने बच्चो को लेकर और भी सजग होने की आवश्कयकता है. क्योकि बीते कुछ समय से इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है. आज हर किसी के हाथ में इंटरनेट है. वर्तमान में हर क्षेत्र इंटरनेट के जाल से जकड़ा है और शायद यही वजह है कि माता – पिता का ध्यान बच्चो द्वारा इंटरनेट पर किये गये क्रियाकलापों पर नहीं जाता है. उन्हें लगता है कि उनका बच्चा टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है. अपना भविष्य बना रहा है.
यदि आप भी बच्चो को लेकर ऐसा सोच रहे है तो सतर्क हो जाइये क्योकि इंटरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर हर तरह की जानकारी को परोसा जाता है. ध्यान आप को देना होगा की आपका बच्चा उनमे से क्या ग्रहण कर रहा है. यदि आप इसमें लापरवाही दिखाते है तो आपका बच्चा किसी गलत दिशा में भी जा सकता है. उसे भी इंटरनेट से फैलने वाला अश्लीलता का वायरस लग सकता है. बता दे बीते लॉक डाउन के दौरान इंटरनेट के उपयोग से कही ज्यादा इसका दुरूपयोग किया गया है .सबसे ज्यादा अश्लील फोटोज व वीडियोस को सर्च किया गया है. जिसका दुष्प्रभाव युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है.
आपको बता दे बीते कुछ दिन पहले ट्रेंड में रही बॉयज लॉकर रूम एक ऐसी ही खबर है जो इंटरनेट के दुरूपयोग का ही परिणाम है. ऐसे ही टिक-टॉक जैसे ऍप से भी तरह तरह के अश्लील कंटेंट बन रहे हैं जिसमे सबसे ज्यादा बच्चे ही उसको इस्तेमाल कर रहे हैं. ये हर माता – पिता के दिल को दहला देने वाली खबर है. ऐसे ही जाने-अनजाने में अश्लीलता का वायरस यवाओं में फैलता जा रहा है. कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सकता है, जिसका इलाज आज नहीं तो कल आ ही जाना है लेकिन यदि युवा पीढ़ी में अश्लीलता जैसी महामारी फ़ैल गई तो इसका कोई इलाज सम्भव नहीं होगा . ये देश की उन्नति व संस्कृति के लिए बड़ा खतरा बन जायेगा.