अगर नजर आएं ये संकेत तो बदल दें अपने AC का Air Filter

अगर नजर आएं ये संकेत तो बदल दें अपने AC का Air Filter

If you see these signs then change the Air Filter of your AC.

गर्मी के बढ़ते असर के चलते लगभग हर घर में एयरकंडीशनर का इस्तेमाल होने लगा हैं। इसका उपयोग तो किया जाता है मगर अक्सर देखा गया है कि लोग इसकी सर्विस तभी करवाते हैं, जब यह पूरी तरह से खराब हो जाय या चलना बंद हो जाता है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि एयर कंडीशनर सिर्फ आपके घर को ठंडा ही नहीं रखता बल्कि आपके घर की हवा कि गुद्वात्ता पर भी प्रभाव डालता है और यही हवा की गुणवत्ता आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है। इस हवा की गुणवत्ता में सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है एयर फ़िल्टर का। एक गंदा एयर फिल्टर हमारे घर की एयर क्वालिटी को बहुत प्रभावित करता है और इससे हमें कई तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, थकान या एलर्जी आदि हो सकती हैं। इसलिए इस प्रकार की समस्यायों से बचने का बस एकमात्र उपाय है कि आप अपने घर के एयरकंडीशनर के एयर फिल्टर को तुरंत बदल दें। लेकिन कई कई बार हमें इस बात का पता ही नहीं चलता कि हमें AC के एयर फिल्टर को कब बदलना चाहिए। तो निम्नलिखित लक्षण यदि आपको महसूस हो तो तुरंत अपने घर की AC के एयर फिल्टर को बदलवा देना चाहिए-

1. किसी प्रकार की एलर्जी महसूस हो और सांस लेने में समस्या आये – यदि आपको या घर के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की एलर्जी या सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो इसके लिए आपका एसी एयर फिल्टर जिम्मेदार हो सकता है। दरअसल, लगातर इस्तेमाल से एसी फिल्टर में धूल के कण, पालतू जानवर के बाल व अन्य गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में एसी एयर फिल्टर क्लॉग हो जाते हैं और फिर वह हवा के कणों को फिल्टर नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं, जब एसी एयर फिल्टर पूरी तरह से क्लॉग हो जाते हैं तो वह पहले से मौजूद गंदगी को घर में चारों तरफ फैलाते हैं, जिससे आपको बार-बार एलर्जी की प्रॉब्लम होती है। इसलिए, हर कुछ दिन में अपने एसी एयर फिल्टर को क्लीन करें और अगर तब भी आपको स्थिति में परिवर्तन नजर ना आए तो आप एयर फिल्टर को तुरंत बदल दें।

2. एसी सिस्टम में खराबी – समय पर AC एयर फिल्टर को ना बदलने से आपका गंदा फिल्टर एयरकंडीशनर में कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकता है, जैसा कि सिस्टम का अधिक गर्म होना, AC का ठंडी हवा नहीं देना या फिर गर्म हवा का बहना, यूनिट के पीछे से आने वाली गर्म हवा आदि। अगर आपको अपने एयर कंडीशनर में इनमें से कोई भी एक संकेत नजर आए तो आपको एसी एयर फिल्टर को बदल देना चाहिए। अगर आप इस समस्या पर समय रहते ध्यान नहीं देते हैं तो यह आपके पूरे एसी यूनिट को स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है। जिससे आपको बाद में काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं या फिर नया AC ही लेना पड़ सकता है।

3. बिजली के बिल में बढ़ोतरी – जब AC का एयर फिल्टर गंदा होता है या फिर वह ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो इससे एयरफ्लो डिस्टर्ब होने लगती है, जिससे AC सिस्टम को अधिक ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। इतना ही नहीं, एक गंदा फिल्टर कूलिंग कॉइल्स पर गंदगी जमा कर सकता है जिससे सिस्टम से उतनी ठंडी हवा नहीं मिलती। ऐसे में, तापमान बनाए रखने के लिए सिस्टम पर अधिक दबाव होता है। अधिक ऊर्जा का उपयोग करने का अर्थ है बिजली का बिल अधिक आना। इसलिए, अगर आपका बिजली का बिल हमेशा से कहीं अधिक आ रहा है तो ऐसे में आपको अपने एसी एयर फिल्टर को बदलने पर विचार करना चाहिए।

विशेष जानकारी