भारत 22 मई 2020 से अगली WHO की अध्यक्षता करेगा?

भारत 22 मई 2020 से अगली WHO की अध्यक्षता करेगा?

India will preside over the next WHO from 22 May 2020?

#SachJhooth #FactCheck #WHA73

कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि भारत 22 मई 2020 से अगली WHO की अध्यक्षता करेगा।

भारत अगले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुख्यालय में वार्षिक बैठक का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। रिपोर्टों के अनुसार, भारत डब्ल्यूएचओ के विश्व हेल्थ असेंबली के कार्यकारी बोर्ड की पहली बैठक में 22 मई को प्रमुख पद ग्रहण करेगा। अब भारत जापान का स्थान लेगा जो मई में अपना महत्वपूर्ण एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगा।

वर्तमान COVID-19 महामारी के कारण, 73वें विश्व स्वास्थ्य सभा वर्चुअल होगी। इसका एजेंडा दो दिनों में फिट कर दिया जायेगा। 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा सोमवार 18 मई 2020 को 12:00 बजे से शुरू होगी। विश्व हेल्थ असेंबली का कार्य समय 12:00 से 15:00, 16:30 से 19:30 और 21:00 से 24:00 (CEST) तक है। असेंबली 19 मई, 2020 को बाद में बंद हो जाएगी, जैसा कि कार्यकारी बोर्ड ने एक लिखित मौन प्रक्रिया के माध्यम से तय किया है।

इस कार्यक्रम में ये महत्वपूर्ण बिंदुओं को सम्मिलित किया जाएगा:-

  1. 72वें अध्यक्ष द्वारा विश्व हेल्थ असेंबली (WHA) का उद्घाटन
  2. राष्ट्रपति का चुनाव और पांच उपाध्यक्ष
  3. अध्यक्षीय संबोधन
  4. आमंत्रित वक्ताओं द्वारा भाषण
  5. महानिदेशक द्वारा भाषण (COVID-19 महामारी प्रतिक्रिया पर)
  6. COVID-19 महामारी पर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों द्वारा भाषण
  7. EB: election
  8. समापन / निलंबन (WHA शेष अन्य मदों के एजेंडों पर विचार करने के लिए वार्षिक निलंबित और पुनर्गठित कार्यप्रणाली पर विचार)

इसलिए खुद को और दूसरों को भी जागरूक रखें।

दावा : भारत 22 मई 2020 से अगली WHO की अध्यक्षता करेगा। 

तथ्य : यह दावा बिलकुल झूठ है|

विशेष सच-झूठ