वारंटी खत्म होने जाने पर नो टेंशन, अब मुफ्त में रिपेयर करवा सकेंगे इस कंपनी के मोबाइल फोन

वारंटी खत्म होने जाने पर नो टेंशन, अब मुफ्त में रिपेयर करवा सकेंगे इस कंपनी के मोबाइल फोन

Now mobile phones of this company will be able to be repaired for free.

Micromax की तरह ही LAVA Mobiles भी एक भारतीय टेक ब्रांड्स है जिसने अपने उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स और सर्विस के चलते भारतीय ग्राहकों के मन में अलग ही पहचान बना चुका है। लावा द्वारा साल की शुरूआत में लॉन्च किए गए LAVA Z2, LAVA Z4, LAVA Z6 और Lava MyZ smartphones को Android 11 पर अपडेट किया जाएगा। अब company ने अपने ग्राहकों को फिर से एक बड़ा तोहफा देते हुए Free Warranty Extend ऑफर announce किया है जिसमें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री में 100 दिन की वारंटी मुफ्त दी जा रही है।

लावा मोबाइल्स ने इस ऑफर उन स्मार्टफोन्स के लिए उतारा है जिन्हें खरीदे हुए एक साल बीत चुका है या फिर उनकी वारंटी समाप्त हो चुकी है, वे इस ऑफर के तहत फिर से 100 दिनों की अतिरिक्त वारंटी पा सकेंगे। इन 100 दिनों तक लावा मोबाइल अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त में अपने मोबाइल फोन को रिपेयर करवा पाएंगे।

इसी क्रम में लावा कंपनी इंडिया में अपना पहला 5G फोन लाने की भी तैयारी कर चुका है। कंपनी अपने पहले 5G स्मार्टफोन पर काम कर चुकी है और यह 5G फोन दीपावली के अवसर पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कीमत भी लगभग 17,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच रखने का अनुमान है।

.

विशेष टेक्नि-कल मोबाइल