Lockdown situation unsatisfactory in 40 districts of Uttar Pradesh despite strict administration stance.
#UttarPradesh #Lockdown2 #CoronavirusPandemic
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जहाँ दिन रात एक कर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अपनी पैनी निगाहों से प्रशासन को सख्त किये हुए हैं वहीँ प्रदेश भर में 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक पाया गया है। २० अप्रैल २०२० से आर्थिक व्यवस्था और जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए कई सेवा प्रदाताओं में छूट दी गयी है। इस असंतोषजनक रिपोर्ट पर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर साफ कर दिया है कि लॉकडाउन का और भी अधिक कठोरता से पालन कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
20 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में उद्योग और दफ्तरों के साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी, ऑनलाइन फूड डिलीवरी, कूरियर जैसी कई जरूरी सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। ऐसे में पहले से बिगड़ी लॉकडाउन की व्यवस्था को संभालना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 75 जिलों में से 40 को लॉकडाउन के दौरान असंतोषजनक पाया है।
इन 40 जिलों के नाम इस प्रकार हैं-
गौतमबुद्धनगर,मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, बरेली, फिरोजाबाद,बदायूं, बाराबंकी, सुलतानपुर, जालौन, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, कुशीनगर, बस्ती, गोण्डा, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बहराइच और बलरामपुर।
योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी के बावजूद प्रशासनिक अमला सख्ती नहीं ला प् रही है, जिस कारन जहाँ तहाँ लोग अपनी रोज मर्रा के काम को ऐसे निपटा रहे हैं जैसे कही कुछ हुआ ही न हो। कोरोना की भयावहता को नज़रअंदाज़ करना कहीं प्रदेशवासियों की मुसीबत का सबब ना बन जाय।