Migrant laborers and skilled youth will get immediate work in their own state, just have to do this work!
#UttarPradesh #EmploymentNews #MigrantWorkers #SewaMitraApp
प्रवासी मजदूरों और स्किल्ड बेरोजगारों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हुनरमंद लोगों को उनके कौशल के मुताबिक काम दिलाने के लिए अब से ‘सेवा मित्र’ एप की मदद ली जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति बढ़ई, बिजली मिस्त्री, प्लंबर, पेंटर समेत लगभग हर प्रकार काम से जुड़े कामगारों को जरूरत के मुताबिक उनको काम दिलाया जा सकता है। इस एप में क्षेत्रवार हर जिले के कुशल श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध होगा।
सेवायोजन सहायक निदेशक अवधेंद्र प्रताप सिंहने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार की ओर से ‘सेवा मित्र’ एप विकसित किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों या स्किल्ड युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में आपको सिर्फ इतना ही कि इस एप पर पंजीकरण कराना होगा। क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए sewayojan.up.nic.in पर लॉग इन करना होगा।
App download link for Android- Sewayojan (सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश)
अगर किसी को किसी भी प्रकार की सेवा की आवश्यकता होगी, तो बस आपको मोबाइल एप पर जिला और अपने ब्लॉक का नाम लिखना होगा। इसके बाद आपके सामने आपके इलाके के सभी कामगारों की पूरी सूची होगी। लाभ लेने वाला व्यक्ति उन कामगारों से सीधे मोबाइल फोन पर संपर्क कर अपना कार्य करवा सकेगा। अभी प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे प्रवासी श्रमिक जो काम के इच्छुक हैं उनका मोबाइल नंबर, नाम और पता इस एप पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सुविधा के लिए निशुल्क फार्म सेवायोजन कार्यालय से ही प्राप्त होगा, दस रुपये के स्टांप पेपर पर नोटरी, थाना से चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, तकनीकी दक्षता का प्रमाणपत्र लगाना होगा।