There are many rules related to LPG, Petrol Rate, Ration Card, Railway, Income Tax from tomorrow, know what are the new rules.
#IndiaFightsCorona #1stJune #OneNationOneRationcard
1 जून से देश में बहुत सारे नियम बदलने वाले हैं। ये नियम आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को लेकर हैं। इनमें मुख्य तौर पर LPG, Ration Card, Railway, Income Tax, IRCTC, Petrol Rate आदि शामिल हैं। हवाई और बस यात्रा से संबंधित सेवाएं व नियम भी बदलेंगे।
पहली जून से देश में रेल यातायात 100 ट्रेनों के साथ संचालन शुरू होने जा रहा है। अप और डाउन रूट मिलाकर ये 200 ट्रेनें हो जाएंगी क्योंकि फेरे दोनों तरफ के लगेंगे। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर हो रही है। रेलवे के मुताबिक इनमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी प्रकार के कोच शामिल होंगे। सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम शामिल हैं। बिना रिजर्वेशन के किसी को भी यात्रा करने की पात्रता नहीं होगी। Waiting और RAC का टिकट भी नियमानुसार ही दिया जाएगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा करने की परमिशन नहीं रहेगी।
उत्तर प्रदेश रोडवेज आगामी 1 जून से बसों को चलाने की तैयारी में है। बसों के संचालन के दौरान लॉकडाउन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसका जिम्मा ड्राइवर एवं कंडक्टर का रहेगा। बसों में कंडक्टर की सीट के पास सैनेटाइजर की बॉटल उपलब्ध रहेगी।यदि कोई बस 60 सीटर है तो उसमें यात्री संख्या 30 रहेगी।
केंद्र सरकार की जून के महीने में ही केंद्र योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना One Nation One Ration Card Scheme वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम देश के 20 राज्यों में लागू होने जा रही है। इन बीस राज्यों में योजना लागू होने पर संबंधित राशनकार्ड धारक अन्य किसी भी प्रदेश में शासकीय राशन केंद्र से राशन खरीद सकेंगे।
जून में पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं। लॉकडाउन 4 में जो छूटें दी गईं हैं, उसके अनुसार कुछ राज्यों ने सार्वजनिक और निजी ट्रांसपोर्ट शुरू कर दिया है। इससे ईधन की मांग बढ़ गई है। परिणामस्वरूप पहली जून से कुछ जिलों में पेट्रोल महंगा हो सकता है।
आयकर को लेकर 1 जून से एक नियम में अहम बदलाव हो रहा है। इसके अनुसार 26AS फार्म नया फार्म प्रभावी होगा, जो आईटीआर के लिए आवश्यक दस्तावेज है। इसे वार्षिक स्टेटमेंट भी माना जाता है।
.उत्तर प्रदेश के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के छात्र और छात्राओं के लिए यह खबर खास है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के तहत ऑनलाइन सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जून से शुरू होने वाली हैं। बीटेक, एमटेक और एमएससी अंतिम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट कार्य और ऑनलाइन वायवा आठ से 12 जून तक होंगी।
कर्णाटक सरकार ने सभी मंदिरों को 1 जून से खोलने का निर्णय लिया है, जो कि पिछले दो महीने से बंद है। श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाएगी। साथ ही सरकार की तरफ से शारीरिक दूरी और साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
तेलंगाना में 12वीं कक्षा की रुकी हुई परीक्षा की तिथि की घोषणा हो गई है। स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने कहा कि 12 क्लास की परीक्षा 3 जून को होगी। जारी किए गया बयान में कहा गया कि इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं कक्षा) की भूगोल और आधुनिक भाषा की परीक्षाएं 3 जून को आयोजित की जाएगी।
पंजाब में स्वास्थ्य विभाग अब ई-संजीवनी योजना से आम बीमारियों के अलावा जच्चा-बच्चा सेहत संभाल सेवाओं (एमसीएच) को यकीनी बनाने लिए एक जून से गाइनाकोलॉजी सेवाएं मुहैया करवाने की शुरूआत करने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं के प्रबंधन लिए यह सेवाएं बहुत मददगार साबित होगी।
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले दिनों 25 मई से हवाई यातायात शुरू किए जाने की घोषणा की थी। गोएयर को छोड़कर अन्य विमान कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है।
हर माह की पहली तारीख को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नए सिरे से तय होते हैं। पेट्रोल व डीजल के अलावा इसमें मुख्य रूप से LPG भी शामिल होती है। गत माह रसोई गैस बहुत सस्ती हो गई थी।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission – SSC) इस साल होने वाली अपनी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करने वाला है। SSC इस साल सीएचएसल टीचर 1 (CHSL Tier 1), जूनियर एक्जिक्यूटिव जेई पेपर 1 (JE Paper 1) स्टेनो ग्रेड सी और डी (Steno Grade C & D), सीएचएसएल 2019 के लिए स्कील टेस्ट (Skill Test for CHSL 2019) और सिलेक्शन पद चरण 8 (Selection Posts Phase 8 ) के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। इन्हीं तमाम परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 1 जून के बाद बाद की जाएगी।
हरियाणा में कालेजों ने जहां एक जून से गर्मियों के अवकाश की घोषणा कर दी है, वहीं परीक्षाओं को लेकर भी संकेत दिए हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (कुविवि) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
पहली जून से मानसून केरल के तटों के ज़रिये देश में प्रवेश कर सकता है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि इस बार मानसून के आगमन का समय कुछ आगे-पीछे हो रहा है लेकिन बारिश इस साल सामान्य रहेगी। केरल में मानसून 1 जून तक पहुंचने की संभावना है।