Site icon Prayag Today

कर दें समय से भुगतान EMI, Credit Card बिल का पेमेंट को 3 महीने टालना हो सकता है भारी


Pay on time your EMIs, Credit Card bills, postponed of payment maybe for 3 months can be averted.

#IndiaFightsCorona #RBIMoratorium

कोरोनावायरस के बाद घोषित लॉकडाउन और ग्रसित अर्थव्यवस्था से परेशान जनता को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की मासिक किस्त यानी की EMI पर पिछले सप्ताह राहत के ऐलान किए थे। लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में पैसे रहने के बावजूद EMI का भुगतान टालना आपके लिए भारी पड़ सकता है। आरबीआई के इस घोषणा के बाद ही बैंकों ने भी आम जनता को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। यह फैसला सभी कमर्शियल, रूरल, सहकारी बैंकों से लिए गए लोन पर प्रभावी होगा. वहीं, किसी हाउंसिंग फाइनेंस कंपनी से लिए गए होम लोन पर भी ईएमआई से 3 महीने की राहत मिलेगी। हालांकि यह सिर्फ 3 महीने की ईएमआई टालने का विकल्प है. ऐसा नहीं है कि आपकी EMI से 3 किश्तें कम दी जाएंगी। RBI का यह फैसला ऐसे लोगों के लिए है, जिनका कैश फ्लो लॉकडाउन की वजह से रूक गया है। ऐसे लोग बाद में कैश फ्लो शुरू होने पर बकाये का भुगतान कर पाएंगे और उनका CIBIL Score भी खराब नहीं होगा।

इससे आप ये न समझ लें कि बैंकों से EMI न देने मुक्ति नहीं मिली है सिर्फ आपको मोहलत मिली है। यानी कि आपके लोन को माफ नहीं किया गया है बल्कि उसे 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बैंकों के इस राहत का लाभ आप EMI क्रेडिट कार्ड की भी बकाया राशि पर उठा सकते हैं। जानकारों का मत है कि अगर आपके पास वाकई पैसों की तंगी है तभी ईएमआई टालने का विकल्प चुनना समझदारी होगा, वर्ना इसका असर आपकी जेब पर ही पड़ेगा।

बैंकिंग एक्सपर्ट बताते हैं कि पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के मामले में तो इसकी चपत और भारी होगी. दरअसल, होम लोन और ऑटो लोन के मुक़ाबले पर्सनल लोग अधिक महंगे होते हैं, जाहिर है ब्याज के तौर पर आपको अधिक रकम चुकानी होगी। इसमें चक्रवृद्धि व्याज लगेगा जिसकी दर 2-36% प्रतिवर्ष हो सकती है। इससे ग्राहकों को दोहरी चपत लगेगी. एक तो कर्ज की अवधि तीन महीने आगे खिसक जाएगी (बढ़ जाएगी) और दूसरा कर्ज़ की राशि में भी बढ़ोतरी होगी। मसलन, अगर आपका लोन 1 मार्च 2025 को ख़त्म हो रहा है तो अब ये 1 जून 2025 को ख़त्म होगा। जिन लोगों ने मार्च की किस्त जमा कर दी है उन मामले में ये अवधि दो महीना ही बढ़ेगी।

जिन लोगों ने होम लोन लिया हुआ और उनको ज्यादा समय नहीं हुए हैं, उन्हें तो बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि EMI के शुरुआती कंपोनेंट में ब्याज ज्यादा होता और मूलधन कम होता है। ऐसे में अभी तीन माह EMI का भुगतान नहीं करना उनके लिए पॉकेट का बोझ बहुत अधिक बढ़ा सकता है।

Exit mobile version