R R इंजियनिरिंग कम्पनी ने कोरोना बचाव हेतु पुलिसकर्मियों को फेस सील्ड वितरित किया।

R R इंजियनिरिंग कम्पनी ने कोरोना बचाव हेतु पुलिसकर्मियों को फेस सील्ड वितरित किया।

R R Engineering Company distributed face seal to policemen for corona rescue.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आर आर इंजियनिरिंग कम्पनी ने कोरोना से बचाव हेतु डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मी को फेस सील्ड वितरित किया।

हालांकि कोरोना से बचाव के लिए पुलिस वारियर सबसे आगे रहते है, तो उनको फेस सील्ड वितरित कर उनको कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित भी किया। लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर सभी पुलिस कर्मी को फेस सील्ड वितरित की गई है। इस दौराम आर आर इंजीनियरर्स कम्पनी के चेयरमैन रविन्द्र यादव, राहुल यादव, और समाज सेवी आचार्य रोहित मौजूद रहे।

Reported by – Khursheed Alam

उत्तर प्रदेश विशेष