प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 जिलों को रात 12 बजे से सील

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 जिलों को रात 12 बजे से सील


Seeing the increasing risk of corona infection, the state government sealed 15 districts from 12 pm.

#Lockdown #UttarPradesh #TablighiJamaat

उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। इनमें से 178 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों की हॉटस्पॉट वाली जगहों को रात 12 बजे से सील करने का निर्णय लिया है। इन जिलों में उन जगहों पर सख्ती ज्यादा रखी जाएगी जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। यह फैसला पंद्रह अप्रैल तक के लिए लिया गया है।  

आज की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह साफ कर दिया है कि उन जगहों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी जहां पर ऐसे मरीज मिले हैं। उन्होंने आगरा का उदाहरण दिया और बताया कि जिन जगहों को पूरी तरह से सील किया गया है वहां ऐसे मरीजों की संख्या में वृद्धि को रोकने में कामयाबी हासिल हुई है।

इन हॉटस्पाॅट वाली जगहों पर मीडिया को भी नहीं जाने दिया जायेगा। अति आवश्यक सेवाओं के कुछ पास छोड़कर सारे मूवमेंट एकदम से बंद कर दिए जाएंगे। सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी! सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे।

लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट हैं, जो सील रहेंगे:
1. थाना कैण्ट में मस्जिद अलीजान के आस – पास का क्षेत्र
2. थाना – वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
3. थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
4. थाना – कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
5. थाना – सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
6. थाना – तालकटोरा में पीर बक्का मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
7. थाना – हसनगंज , त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
8. थाना – गुडम्बा में रजौली मस्जिद के आस – पास का क्षेत्र
9. विजय खण्ड , गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र
10. इन्दिरा नगर में डॉ० इकबाल अहमद क्लीनिक , मेट्रो स्टेशन , मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
11. खुर्रमनगर में अलीना एन्क्ले व का आंशिक क्षेत्र
12. आई०आई०एम० पॉवर हाउस के निकट, थाना – मड़ियांव का आंशिक क्षेत्र

उत्तर प्रदेश