SSC postponed CHSL, JE, stenographer and other recruitment examinations due to COVID-19 Pandemic.
#EmploymentNews #COVID19Pandemic #SSCExams
COVID-19 – महामारी के चलते कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइड हॉयर सेकेंड्री परीक्षा जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग ने कहा कि यह सभी परीक्षाएं फिलहाल अगला आदेश आने तक
स्थगित कर दी गई हैं। बता दें कि आयोग ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण बढ़ रहे मरीजों की संख्या की वजह से लिया गया है। इस संबंध में SSC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसके तहत कंबाइड हॉयर सेकेंड्री एग्जाम, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जामिनेशन और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के लिए स्किल टेस्ट को भी फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं पर निर्णय 3 मई के बाद लिए जाने कि उम्मीद जताई जा सकती है।
दरअसल इन सभी परीक्षाओं की तारीखों, जिनके लिए उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग हिस्सों से यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए आयोग ने कहा है कि देश भर में लॉकडाउन खुलने के बाद जैसे हालात बनेंगे, उसी के आधार पर परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। वहीं डेट्स कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर और कमीशन की क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय ऑफिस की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। इसके अलावा एसएससी दूसरी परीक्षाओं के लिए भी वार्षिक कैलेंडर की समीक्षा करेगा।