Swadeshi brand Amul is giving a chance to earn millions, Know how to get franchise.
#AtmanirbharBharatAbhiyan #VocalForLocal #AmulIndia #Exit_the_Dragon
अमूल दुनियां भर में दूध और दूध से बने उत्पादों के लिए एक जाना माना ब्रांड है। ये कंपनी दूध के अलावा और कई सारे उत्पाद बेचती हैं जैसे अमूल दूध, ब्रेड स्प्रेड, चीज, बेवरेजेज, आइसक्रीम, पनीर, दही, घी, मिल्क पाउडर, चॉकलेट्स, पाउच मिल्क, फ्रेश क्रीम, जिनकी बाजार में बहुत मांग है। ऐसी स्थिति में अमूल की फ्रेंचाइजी लेना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अतः आप भी इसकी फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुद का बिज़नेस बहुत कम लागत पर शुरू कर सकते हैं। कंपनी के एक आंकलन के मुताबिक आप हर महीने इसके उत्पादों को बेच कर 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का टर्नओवर कर सकते हैं।
अमूल 2 तरह की देती फ्रेंचाइजी है – अमूल प्रिफेयरड आउटलेट / अमूल रेलवे पार्लर / अमूल क्योस्क इन फ्रैंचाइज़ी के बारे में कंपनी ने कुछ नियम बनाए हैं। कंपनी के नियमानुसार अगर किसी व्यक्ति को अमूल प्रिफेयरड आउटलेट / अमूल रेलवे पार्लर / अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी लेनी है, तो ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा, जहां पर अच्छी संख्या में लोगों आते जाते हो और ठहराव हो। ये कोई भी जगह हो सकती है जैसे रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, अस्पतालों के आस पास, इत्यादि। अमूल आउटलेट को शुरू करने के लिए कम से कम 100 वर्ग फीट से लेकर 150 वर्ग फीट तक की दुकान होनी चाहिए। दुकान को किराए या स्वयं की भी हो सकती है इसके लिए कोई पाबन्दी नहीं है। अमूल की ओर से दी जाने वाली फ्रेंचाइजी पर करीब 2 लाख रुपये का खर्च आता है। इसमें से 25 हजार रुपये गैर वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा के तौर पर अमूल कंपनी लेती है। इसके अलावा दुकान का रेनोवेशन और उपकरण को खरीदने पर बाकी पैसा खर्च होगा। उपकरण खरीदने से लेकर फ्रेंचाइजी चलाने तक अमूल हर तरह से आपकी मदद करेगी। फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप को इसके उत्पादों को खरीदने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमूल कंपनी के थोक डीलर आपकी दुाकन पर खुद ही आकर प्रोडक्ट्स दे जाते हैं।
आवेदन कैसे करें –
-आपको सबसे पहले इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा http://www.amul.com/
-यहां पर आपको सबसे नीचे राइट साइड पर अमूल पार्लर लिखा दिखेगा
-आपको अमूल पार्लर पर क्लिक करना होगा
-अमूल पार्लर पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा
-इस पेज पर अमूल के पार्लर खोलने से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी
-अमूल पार्लर पेज पर ही आपको तीसरे नंबर पर ‘ऑनलाइन फॉर्म फॉर अमूल पार्लर’ मिलेगा।
-आपको इस पर क्लिक करना है।
-ऑनलाइन फॉर्म फॉर अमूल पार्लर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
-इस पेज में आकुछ जानकारी भरने को कहा जाएगा
-जानकारी भरने के बाद इसी पेज में सबसे नीचे सबमिट दिखेगा
-आप उस पर क्लिक करे दें।
-क्लिक करने के साथ ही आपका अमूल पार्लर खोलने से जुड़ा ये फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
-फॉर्म सबमिट होने के कुछ महीनों बाद आपको अमूल और से फोन आएगा।
-फोन पर आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा
-इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अमूल की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी।