फेसबुक की JioMart के साथ ई-कॉमर्स मार्केट के जरिये भारत में एंट्री

फेसबुक की JioMart के साथ ई-कॉमर्स मार्केट के जरिये भारत में एंट्री

Facebook’s entry into India via e-commerce market with JioMart.

#TechNews #RelianceJio #RelianceJioMart

फेसबुक ने (WhatsApp) रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 9.9% हिस्सेदारी 43,574 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है. भारत में ये पहला ऐसा मौका है जब दो ध्रुवों के डिजाज आपस में हाथ मिलाएंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है मगर सूत्रों से पता चला है कि कंपनी वॉटसऐप (WhatsApp) के जरिए आर्डर बुक करेगी, पायलट प्रोजेक्ट में ये अभी फिलहाल मुंबई के मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में ही उपलब्ध है. जियो मार्ट Reliance Retail की ई-कॉमर्स इकाई है.

ये भी पढ़ें – भारत में आने वाला है अपना WhatsApp से भी ताकतवर चैट मैसेंजर, रिलायंस और फेसबुक ने मिलाया हाथ

फेसबुक और रिलायंस जियो अभी एक और प्रोजेक्ट में साथ साथ काम कर रहे हैं उसका अभी नाम ज्ञात नहीं हो सका है परन्तु दोनों मिलकर चीनी चैट सोशल मीडिया वीचैट से ज्यादा पावरफुल ऍप बनाने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा जियो मार्ट और वॉट्सऐप का ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart भी है. Facebook को उम्मीद है कि JioMart और वॉट्सऐप की साझेदारी से WhatsApp दुकानों और ग्राहकों के बीच संपर्क का प्राइमरी तरीका बन जाएगा.

कैसे होगा आर्डर बुक-
जियोमार्ट की सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को JioMart के WhatsApp नंबर 8850008000 को अपने फोन के कॉन्टैक्ट में स्टोर करना होगा. आपको सिर्फ ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यहां यहां यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहेगा. यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा. वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए पूरा अपना पता और नाम डालना होगा. इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी. सामान पैक होने और बिल बनने के बाद ग्राहकों को ऑर्डर का नोटिफिकेशन मिलता है और स्टोर का विस्तृत ब्योरा भी दिया जाता है. इसके बाद ग्राहक उस स्टोर पर जाकर सामान ला सकते हैं. हालांकि अभी इस सर्विस में केवल कैश पेमेंट ही हो सकता है.

 

अर्थ-जगत टेक्नि-कल मोबाइल ऐप विशेष