UPPSC released notification for PCS ACF / RFO Recruitment 2020.
#EmploymentNews #UPPSC #Recruitment2020
विज्ञापन संख्या: A-1 / E-1/2020
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस – PCS ) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ- ACF )/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ – RFO ) परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) में पदों की संख्या 200 है। ACF/RFO के पद पर अभी वैकेंसी जारी नहीं हुई है। परीक्षा में सम्लित होने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है । इस परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 May 2020 है और ऑन लाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 May 2020 है।PCS व ACF / RFO 2020 की प्रारंभिक परीक्षा ( UPPSC PCS Prelims Exam Date 2020 ) 21 जून को प्रारम्भ होगी।
आवेदन शुल्क:- सामान्य / ओबीसी : रुo 125 / – एससी / एसटी: रुo 65 / – PH: रुo 25 / –
भुगतान का प्रकार:- नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है ।
शैक्षिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना अनिवार्य है . पदों की पत्रता के अनुसार योग्यता के लिए दिए गए विविरण को विस्तार से पढ़े।
विशिष्ट पद विवरण:-
Vacancy Details Total : 200 Post | ||||||
Post Wise Eligibility Details (Must Note Before Filling Application Form) | ||||||
Sr No | Post Name | Eligibility | ||||
1. | Sub Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport) |
| ||||
2. | District Basik Shiksha Adhikari / Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, District Administrative Officer |
| ||||
3. | District Audit Officer (Revenue Audit) |
| ||||
4. | Assistant Controller Legal Measurement (Grade-I) / Assistant Controller Legal Measurement (Grade-II) |
| ||||
5. | Assistant Labour Commissioner |
| ||||
6. | District Programme Officer |
| ||||
7. | Senior Lecturer, DIET |
| ||||
8. | District Probation Officer |
| ||||
9. | Designated Officer / Food Safety Officer |
| ||||
10. | Statistical Officer |
| ||||
11. | Labour Enforcement Officer |
| ||||
12. | Child Development Project Officer |
|
आवेदन कैसे करे -:
पहले चरण में आपको ”Apply” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।जिसमे उम्मीदवारों के बेसिक जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा। Details भरकर Submit बटन पर क्लिक करे। इसके बाद प्रिंट रजिस्ट्रेशन स्लिम (Print Registration Slip) पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट आउट ले ले ।
इसके बाद दूसरे चरण में ”Click here to proceed for payment” के ऑप्शन पर क्लिक कर State Bank MOPS (Multi Option Payment System) के पेज पर जाएंगे। यहां आप नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट और अन्य पेमेंट के तरीकों से एग्जामिनेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट के बाद ”Payment Acknowledgement Receipt (PAR)” का प्रिंट आउट ले लें.
और तीसरे चरण में आपको ”Proceed for final submission of application form” पर क्लिक करना होगा। इस चरण में आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। सब्मिट के बटन पर क्लिक कर उम्मीदवार भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग के ऑफिस नहीं भेजनी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।