थोड़ा इन्तजार कीजिये जल्द ही आएगा सोने का भाव 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम

थोड़ा इन्तजार कीजिये जल्द ही आएगा सोने का भाव 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम

Wait a little, soon the price of gold will come to Rs 42,000 per ten grams.

#CoronaPandemic #EconomyNews #GoldRateHike 

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया के शेयर मार्केट गिर चुके हैं, चारों तरफ खौफ का माहौल छाया है ऐसे में सोने की कीमतों में लगातार बड़ोत्तरी भी देखा जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में महंगाई के मुकाबले सोना एक अच्छा विकल्प बन गया है। निवेशक तेजी से सोने में निवेश कर रहे हैं।

जानकारों का मानना है ऐसा कुछ वैश्विक कारणों से हो रहा है, जिनमे से कुछ निम्नवत हैं –

  1. क्रूड में जोरदार गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी है. इसलिए सोने में सुरक्षित निवेश की सम्भावना मिल रही है।
  2. सोने की कीमतों पर एक बड़ा असर करंसी का भी हो रहा है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोरी से भी सोने के भाव ऊँचे मिल रहे हैं।
  3. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती से शेयरों, म्यूचुअल फंडों और जमा योजनाओं के ब्याज में कटौती से निवेशकों का ध्यान गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश पर जा रहा हैं।
  4. पूरी दुनिया के सेंट्रल बैंकों ने 2019 की पहली छमाही में 374 टन सोना खरीदा, जो पिछले साल से 68% ज्यादा है। तुर्की, कजाकिस्तान, चीन, रूस के सेंट्रल बैंक और आरबीआई सोने के सबसे बड़े खरीदार हैं, इस दौरान सोने की कीमत 18% बढ़ी है।
  5. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ रेट का अनुमान 3.5 से घटाकर 3.3% कर दिया है, जबकि अमेरिका पर मंदी के साये के बीच फेडरल रिजर्व के दरें घटाने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में सोने की डिमांड और कीमतें बढ़ने के आसार हैं।

हालाँकि इस दौरान कुछ बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को मौजूदा दौर में सोने में निवेश को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। निवेशकों को MCX पर सोने में खरीदारी के लिए 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव देखने को जल्द ही मिलेंगे।

अर्थ-जगत विशेष