PM मोदी की आवाज के साथ देखिये कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग

PM मोदी की आवाज के साथ देखिये कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग

Watch the Bhojpuri rap song on Corona with PM Modi’s voice.

#IndiaFightsCorona #Viral_Videos #BhojpuriRap #PM_Modi 

एक तरफ कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में निराशा है वही भारत में कुछ लोग अपने अपने तरीके से अपने अपने हुनर का इस्तेमाल करके लोगो में जागरूकता भी फैला रहे हैं. इस समय यूट्यूब पर कोरोना को लेकर बनाया गया एक भोजपुरी रैप बहुत वायरल हो रहा है. इसकी शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कोरोना वायरस को लेकर संदेश देते हुए सुनाई से रहे हैं.

जहाँ कुछ लोगों की मानसिकता बन गयी है कि भोजपुरी में सिर्फ अश्लील गाने बनते हैं वहीँ इस रैप सॉन्ग ने इस मिथक को तोड़ दिया है. इस रैप सॉन्ग को लिखने वाले ऋषि राज कहते हैं, ‘हमारे ग्रुप ने रैप के ज़रिए भोजपुरी में शामिल अश्लीलता के खिलाफ लड़ते हुए एक मैसेज देने की कोशिश की है.’ इस रैप सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से लेकर, चीन की चालाकी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सज़ा और कोरोना की गंभीरता पर बात कही गई है.

देखिये वीडियो-

 

मनोरंजन लोकप्रिय वीडियो