शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या हैं आयुष मंत्रालय के निर्देश

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या हैं आयुष मंत्रालय के निर्देश

What are the instructions of the Ministry of AYUSH to increase the body’s resistance?

#IndiaFightsCorona #AYUSH #ArogyaSetu

  1. पूरे दिन गर्म पानी पीते रहिए।

  2. नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम और ध्यान कीजिए।

  3. घर में मौजूद हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन आदि मसालों का प्रयोग भोजन बनाने में कीजिए।

  4. जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम है वो च्यवनप्राश का सेवन करें। अगर शुगर के मरीज हैं तो शुगर फ्री  च्यवनप्राश लें।

  5. तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सौठ पाउडर( नहीं है तो सूखी अदरक को पीस कर चूरन बना लें) और मुनक्के से बनी काली चाय को दिन में एक से दो बार पीजिए।

  6. इस चाय में चीनी की बजाय गुड़ का उपयोग करें, इसे बेहतर बनाने के लिए नींबू का रस भी मिल सकते हैं।

  7. सुबह और शाम अपने दोनों नथुनों में तिल या नारियल का तेल या घी लगाएं।

  8. अगर व्यक्ति सूखी खांसी से परेशान है तो दिन में 1 बार पुदीने की ताजा पत्ती या अजवाइन के साथ भाप जरूर ले।

  9. खांसी या गले में खराश होने पर दिन में 2-3 बार प्राकृतिक शक्कर या शहद के साथ लौंग का पाउडर का सेवन करें।

  10. हल्दी वाला गर्म दूध पिएं।

PM’s 7 pleas-

  1. Take care of the elderly

  2. Strictly follow guidelines of lockdown

  3. Increase immunity, follow Ayush ministry guidelines

  4. Download Arogya Setu App for Android and for iOS 

  5. Help poor families

  6. Don’t take away jobs of your employees

  7. Respect Corona warriors

स्वास्थ्य