#BhujThePrideOfIndia #DisneyPlusHotstarMultiplex
What is it that makes Bhuj The Pride of India different from movies?
1971 भारत पाक युद्ध पर आधारित मुख्य किरदार में अजय देवगन अभिनीत फिल्म Bhuj: The Pride Of India की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया पर इसके निर्माताओं ने इसकी घोषणा कर दी है। भुज द प्राइड ऑफ इंडिया OTT प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar Multiplex पर रिलीज होने जा रही है।
ये फिल्म इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के ठीक दो दिन पहले यानी 13 अगस्त 2021 को OTT प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar Multiplex पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अजय देवगन भारतीय वायुसेना के अधिकारी विजय कार्निक की भूमिका में होंगे इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, इंडियन आर्मी के स्काउट रंचोड़दास पागी की भूमिका में संजय दत्त, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर लीड रोल में होंगे। फिल्म की कहानी साल 1971 भारत-पाक युद्ध पर भारतीय वायुसेना की वीरता पर आधारित है। इस फिल्म का मोशन पोस्टर, टीजर और ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज हो चुका है।
Sing along to the tunes of Bhai Bhai & have a joyous weekend. Song out now – https://t.co/8VT6rRIUcY#BhujThePrideOfIndia releasing on 13th August only on @DisneyplusHSVIP#DisneyPlusHotstarMultiplex@ajaydevgn @duttsanjay #SonakshiSinha @AmmyVirk #NoraFatehi @SharadK7 pic.twitter.com/kthmD3H5sR
— T-Series (@TSeries) July 31, 2021
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भारतीय वायुसेना के Squadron Leader Vijay Karnik विजय कार्निक की शौर्यगाथा को दिखाया जाएगा। ये वही विजय कार्णिक थे जिन्होंने 1962 और 1965 के युद्धों में सक्रिय भूमिका निभाई थी, लेकिन 1971 का युद्ध बेहद अलग था। 1971 के भारत-पाक युद्ध में कार्णिक भुज एयर बेस में बेस कमांडर थे, जो एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद था। उनका मिशन कराची को नष्ट करना था। हवाई अड्डे, पेट्रोलियम डंप और नेवी डॉक उनके निशाने थे।
3 दिसंबर, 1971 को युद्ध शुरू हुआ और उसी रात से भारतीय वायु सेना ने कराची पर हमला करना शुरू कर दिया। युद्ध के दौरान हर समय एयर बेस को चालू रखना बेहद जरूरी होता है। भुज एयर बेस बेकार हो चुका था और युद्ध के दौरान वो एक बड़ा झटका था। उस वक्त रनवे की मरम्मत करने वाला कोई नहीं था। लेकिन कार्णिक हार नहीं माने, उन्होंने गांव के लोगों की मदद लेने का निर्णय लिया। उन्होंने स्थानीय गांव की 300 महिलाओं की मदद से मधापार स्थित भारतीय वायुसेना को दोबारा से बनाया था। फिल्म के पोस्टर के मुताबिक 14 दिनों में पाकिस्तान 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था।
1971. THE GREATEST BATTLE EVER FOUGHT.#BhujThePrideOfIndia releasing on 13th August only on @DisneyplusHSVIP.#DisneyPlusHotstarMultiplex@duttsanjay #SonakshiSinha @AmmyVirk #NoraFatehi @SharadK7 @pranitasubhash @ihanaofficial @AbhishekDudhai6 #BhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/35WUFp5GK4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 6, 2021
आपको बता दें कि फिल्म को T-series और अजय देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अभिषेक दुधिया डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2020 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना संकट के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया और अब इसे इस साल देश की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।