Site icon Prayag Today

‘PM Mask Yojana’ की क्या है सच्चाई?

What is the truth of ‘PM Mask Yojana’?

#SachJhooth #FactCheck

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के अलावा भारत में जालसाजों का गिरोह भी एक्टिव हो गया है. आज कल सोशल मीडिया पर एक मेसेज बहुत वायरल हो रहा है कि मोदीजी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ‘PM Mask Yojana’ शुरू की है निम्न लिंक पर क्लिक करके आप मास्क योजना में फ्री में मास्क प्राप्त कर सकते है. इसका सरकार ने खंडन किया है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है. कृपया जालसाजों से सावधान रहें.

तथ्य : यह दावा बिलकुल झूठ है|

Exit mobile version