क्या सच में 3 मई के बाद फिर लागू होगा तीसरे चरण का लॉक डाउन।

क्या सच में 3 मई के बाद फिर लागू होगा तीसरे चरण का लॉक डाउन।

Will the third phase lockdown really apply again after May 3.

#SachJhooth #FactCheck

दूसरे चरण में पूरे देश मेें 14 अप्रैल से 3 मई 2020 तक लॉक डाउल लागू है, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है रोज कोई न कोई मैसेज वायरल हो रहे है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मेसेज वायरल हो रहा है कि अभी तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू होगा। तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू होने के पहले 5 दिन की छूट मिलेगी फिर पूरे मई माह तक लॉक डाउल लागू रहेगा। इसके अलावा इसी मैसेज में ये भी दावा किया गया है कि अभी मई के बाद जून, जुलाई और सितबंर तक लॉक डाउल लागू रहेगा।

अब जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई- दूसरे चरण में सरकार द्वारा धीरे धीरे कई क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु ढील दी जा रही है जो लोगों के लिए आवश्यक है। सरकार ये भी फैसला करने जा रही है कि जहां जिस जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं है वहां जल्द ही आवगमन शुरू किया जाएगा। वैसे सरकार का अभी लॉक डाउन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं की है। सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार को लेकर भी भ्रमित न हो। सरकार आगे जो कदम उठाएगी उसकी जानकारी लोगों को टीवी और अन्य सरकारी सोशल मीडिया एकाउंट्स आदि के माध्यम से दी जाएगी। 3 मई के बाद पहले सरकार जो निर्णय लेगी उस नियम का पालन करें। सोशल मीडिया में वायरल हा रहे मैसेज पर ध्यान न दें।

तथ्य : यह दावा बिलकुल झूठ है|

सच-झूठ