An explosion in the shop due to gas cylinder, Heavy loss but no heavy casualties.
आज दोपहर लगभग 2:10 बजे बेनीगंज जिला अयोध्या में बहारगंज रेलवे क्रासिंग के पास श्री भगवान मौर्य की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से काफी धनहानि हुयी. परन्तु इस हादसे में किसी के चोटिल होने की कोई सुचना नहीं प्राप्त हुयी.
सूत्रों के प्राप्त हवाले से जानकारी मिली कि पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद कमाल जो कि दुकान के काफी करीब में उनका मकान है, अपनी छत पर किसी काम से आये थे, मगर उनको भगवान् मौर्य की दुकान में जलते लपटों को देखकर किसी अनहोनी की आशंका हुयी. उन्होंने कई बार 112 नंबर कॉल कर सहायता हेतु प्रयत्न किया परन्तु असफल रहे.
इसी बीच चौराहे पर मौजूद किसी पोलिसकर्मी ने ये दुर्घटना देखकर अपने मोबाइल से तत्काल दमकल बुलवाया, परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी, सब जलकर स्वाहा हो चुका था. लगातार 2 गैस सिलेंडरों के धमाके से पूरा इलाका दहल गया और जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए.चूँकि लॉकडाउन होने की वजह से ज्यादा जमावड़ा न हो इसलिए पुलिसवालों ने सबको घर जाने को बोल दिया. जिस कारण दुकान स्वामी से ज्यादा जानकारी न मिल सकी.
मौके पर 1 कमर्शियल रेफ्रीजिरेटर, 1 घरेलू फ्रिज, 1 गैस स्टोव, 3 सिलेंडर, बहुत से बर्तन, पंखे, बिजली का मीटर सहित कई अन्य सामान और दीवाल छतिग्रस्त हो गयी है. अनुमानतः करीब 3-4 लाख रूपये के नुक्सान हुआ है.