Site icon Prayag Today

अहिरौला थाना क्षेत्र में दबंग कोटेदार ने प्रधान की पत्नी और उनके परिवार वालों के साथ की मारपीट

Dabang Kotedar beat up Pradhan’s wife and his family in Ahiraula police station area.

#Azamgarh #CrimeNews #Ahiraula

आज़मगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के ग्राम धनेज दुबे में राशन वितरण से उत्पन्न हुए विवाद के चलते दबंग कोटेदार ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम सोमवार रात 8 बजे प्रधान के घर में घुसकर प्रधान की पत्नी और प्रधान के परिवार वालों को मारपीट कर घायल कर दिया जिससे ग्राम प्रधान के 5 सदस्यों को गंभीर चोटें आयीं है।

मामला सोमवार 4/5/2020 आज़मगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के ग्राम धनेज दुबे का है। चूँकि ग्राम प्रधान जीतेन्द्र कुमार पुत्र राम आसरे दलित वर्ग से है और राशन कोटेदार जनार्दन दुबे उच्च वर्ग से आते हैं। ग्राम प्रधान का राशन वितरण को लेकर टोका-टाकी कोटेदार को नागवार गुजरी, इसलिए देर रात लगभग 8 बजे वे अपने समर्थकों के साथ घर पर धावा बोल दिए जिसमे राम आसरे पुत्र जुड़ई भालचंद्र पुत्र राम आसरे, चन्दन कुमार पुत्र भालचंद्र, राम प्रसाद पुत्र छट्ठू लाल, रीता देवी पत्नी जीतेन्द्र कुमार (ग्राम प्रधान) को गंभीर चोटें आयीं हैं।

सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि ग्राम प्रधान जीतेन्द्र कुमार की शिकायत पर थाना अहिरौला में 6 लोगों पिंटू दुबे पुत्र जनार्दन दुबे (कोटेदार), श्रीनेत दुबे पुत्र स्व मुरली दुबे, पिंटू पांडेय पुत्र हौसिला पांडेय, मुन्ना पांडेय पुत्र नागेंद्र पांडेय और धर्मेंद्र उपाध्याय व् अमित उपाध्याय पुत्रगण चंद्रभान उपाध्याय, के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 308, 504, 506 के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंशता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित 2015) की धारा 3(1)(द) और 3(2)(व) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी ही हुयी है।

देखें वीडियो –

Exit mobile version