JIOMart has arrived, become an authorized distributor and earn millions of rupees per month.
#EmploymentNews #RelianceJio #RelianceJioMart
रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ई-कामर्स पोर्टल जियो मार्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार करना चाहती है। इसके लिए उसने फेसबुक से भी एक बड़ी डील की है। इस डील के तहत फेसबुक रिलायंस ग्रुप में करीब 45000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियो मार्ट को रिलायंस के चेरयमैन मुकेश अंबानी का कितना बड़ा प्लान है। जियो मार्ट में जैसी तैयारी चल रही है, उसके हिसाब से कुछ ही माह में कंपनी को अपने विस्तार के लिए हजारों लोगों की जरूरत होगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी बेवसाइट में लोगों से जुड़ने का विकल्प दिया है।
चुनिंदा शहरों में हो चुकी है जियो मार्ट की शुरुआत- रिलायंस इंडस्ट्रीज ई-कॉमर्स पोर्टल जियो मार्ट की शुरुआत कर चुकी है। जियो मार्ट के जरिए ग्राहक ग्रॉसरी का सामान खरीद सकते हैं। अभी जियोमार्ट की सेवाएं नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में ही मिल रही हैं। कंपनी का कहना है कि वह धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में भी इसको शुरू कर देगा।
जियो मार्ट दे रही वितरक बनने के लिए चाहिए ये योग्यताएं- जियो मार्ट की शुरुआत होने के साथ अब कई किराना स्टोर इससे जुड़ रहे हैं। अगर आप कंपनी के निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं तो आप भी जियोमार्ट पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, जिनमें –
-डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए इच्छुक वाली पार्टी पहले से ही डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में होना चाहिए।
-JIOMart के साथ बिजनेस करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए।
-उसके रिटेलर्स के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए।
आपमें ये योग्यताएं हैं तो ऐसे करें जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवेदन- सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://partnercentral.jioconnect.com/web/guest/distributors यहा पर “I am interested” बटन मिलेगा, जिसे क्लिक करना होगा। इसके बाद एक फार्म खुलेगा। अब इस फॉर्म में नाम, ईमेल, शहर, पता, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरकर कैप्चा डालकर सबमिट करना होगा।
आवेदन के बाद की प्रक्रिया- जैसे-जैसे जियोमार्ट की सर्विस शुरू होगी, योग्यता के आधार पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी। आडीएस/डिस्ट्रीब्यूटर के प्रावधानों के अनुरूप कंपनी की लोकल सेल्स टीम डिस्ट्रीब्यूटर्स को मंजूरी देती हैं।
ऐसे होता है सामानों के लिए जियो मार्ट पर आर्डर- जियो मार्ट पर ऑर्डर प्लेस करने के लिए वॉट्सऐप पर जाना होगा। जियोमार्ट के जरिए रिलायंस 3 करोड़ किराना दुकानदारों को जोड़ने की प्लानिंग बनाई है। वॉट्सऐप की मूल कंपनी फेसबुक को उम्मीद है कि जियो मार्ट और वॉट्सऐप की साझेदारी से वॉट्सऐप किराना स्टोर्स और ग्राहकों के बीच संपर्क का मुख्य तरीका बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- फेसबुक की JioMart के साथ ई-कॉमर्स मार्केट के जरिये भारत में एंट्री
ये है आर्डर करने का तरीका- सबसे पहले ग्राहक को जियोमार्ट के वॉट्सऐप नंबर 8850008000 को अपने मोबाइल फोन में जोड़ना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप पर ‘हाए’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट की तरफ से एक लिंक भेजा जाएगा है। यह लिंक केवल 30 मिनट तक वैलिड रहेगा। यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा। वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए पूरा अपना पता और नाम डालना होगा। इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी। इसके भरते ही आपका आर्डर प्लेस हो जाएगा और आपको डिलेवर कर दिया जाएगा। कंपनी अभी केवल कैश पेमेंट ही ले रही है, लेकिन अन्य विकल्प जल्द ही जोड़ दिए जाएंगे।