Site icon Prayag Today

डिजिटल करेंसी की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया लॉन्च e-RUPI

Taking the first step towards digital currency, Prime Minister Narendra Modi launched eRUPI.

eRUPI एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट माध्यम है जो लाभार्थी के SMS-स्ट्रिंग या QR कोड के तौर पर आएगा शुरुआत में यह एक प्रीपेड गिफ्ट-वाउचर की तरह होगा और इसे स्पेसिफिक एक्सेप्टिंग सेंटर्स पर बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के रिडीम किया जा सकेगा e-RUPI लाभार्थी को बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटली सर्विसेज के स्पॉन्सर्स से कनेक्ट करेगा. ये बिलकुल वैसा ही जैसे आप पहले से अमेज़न, फ़ोनपे, पेटीएम् या गूगल वाउचर गिफ्ट करते थे और रिडीम करते थे। डिजिटल भुगतान के लिए यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है।

Exit mobile version