Site icon Prayag Today

Corona Virus : आपका फोन एक टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज

Corona Virus: Sanitize your phone even worse than a toilet seat.

#HealthTips #CoronaPandemic #MobileSanitization

कोरोना वायरस की वजह से स्वच्छता और सतर्कता रखना दोनों ही जरूरी हो गया है. डॉक्टरों की सलाह है कि थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथ धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें. लेकिन हम मोबाईल को कैसे साफ करें यह भी एक बड़ा सवाल है. क्योंकि युनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना ने अपनी एक स्टडी में पाया है कि मोबाइल या सेलफोन में टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा बैक्टेरिया रहते हैं . इसलिए अगर आप मोबाइल को टच करते हैं, तो वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

ऐसे में सैमसंग और एप्पल जैसी मोबाईल कंपनियों ने मोबाईल को सैनिटाइज करने के तरीके बताए हैं. यहां तक की सैमसंग 19 देशों में Galaxy स्मार्टफोन्स की सैनिटाइजेशन सर्विस फ्री में दे रही है.

जानें एप्पल के बताए उपाए…

Exit mobile version