Site icon Prayag Today

लम्बी अवधि के होम लोन को जल्द निपटाना चाहते हैं तो अपनाएं ये फॉर्मूले

If you want to settle long-term home loans soon, then follow these formulas.

#Economics #HousingLoan #ReduceLoanPeriod

ज्यादातर होम लोन 15 से 30 साल की लम्बी अवधी के होते हैं , जिसमे मूलधन से ज्यादा ब्याज का खर्च बढ़ जाता है। बैंक को इसमें काफी मोटा मुनाफा भी होता है मगर ग्राहक किश्त भरते भरते टूटने लगता है। लेकिन हम आपके लिए कुछ आसान से समाधान लाये हैं जिससे आप अपने होम लोन से आसानी से छुटकारा पा सकते है। आमतौर पर होम लोन जल्‍द से जल्द पटाने के और भी तरीके हो सकते हैं मगर ये तरीके आपको बैंक भी नहीं बताएगी।

उदाहरण के लिए अगर कोई व्‍यक्‍ति 25 लाख रुपये का होम लोन 25 साल के लिए लेता है, तो हर माह 22718 रुपये की किश्त आएगी। ये मन कर चलिए कि उसे इस होम लोन पर बैंक 10% का ब्‍याज ले रही है। 22718 रुपये की किश्त लगातार 25 साल तक देना एक पहाड़ खोदने जैसा कठिन काम होगा मगर यदि इस व्यक्ति ने ये कुछ सरल उपाय अपनाये तो उसका यह होम लोन जल्‍द से जल्द ख़त्म हो जायेगा। जानिए कैसे –

  1. अगर आप ज्‍यादा पैसा नहीं लगा सकते हैं, तो भी आपके लिए एक विकल्‍प है। इसके तहत आप हर साल होम लोन की 1 किस्‍त अतिरिक्‍त जमा करते जाएं। केवल इतना ही कर देने से यह होम लोन 25 साल की जगह 19 साल 3 माह में खत्‍म हो जाएगा।
  2. अगर आप थोड़ा ज्‍यादा पैसा लगा सकते हैं, तो यह होम लोन और जल्‍द खत्‍म किया जा सकता है। इसके लिए आप हर साल अपनी होम लोन की किस्‍त को 5% बढ़ा कर जमा करना होगा। ऐसा करने से आपका 25 साल का होम लोन केवल 13 साल 3 माह में ही खत्‍म हो जाएगा।
  3. अगर आप थोड़ा और पैसा लगा सकते हैं, तो यह होम लोन और जल्‍द खत्‍म किया जा सकता है। अगर कोई हर साल अपनी होम लोन की किस्‍त 10% बढ़ाए तो यह लोन केवल 10 साल 2 माह में ही खत्‍म किया जा सकता है। इस प्रकार आपका करीब 15 साल बच जाएगा।
Exit mobile version